रामगढ़: "आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत 10 नवंबर 2022 को रामगढ़ जिले में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल चयन करने को लेकर सोमवार को उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा ने गोला, पतरातु एवं रामगढ़ क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान उपायुक्त ने गोला प्रखंड में तिरला एवं पूरबडीह, पतरातू प्रखंड में पोचरा, बरकाकाना व घुटवा एवं रामगढ़ क्षेत्र में बाजारटांड रामगढ़ स्थित शनिचराहाट का निरीक्षण कर जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, हेलीपैड, सुरक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचल अधिकारियों, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संबंधित थाना प्रभारी/पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।