गोला(रामगढ़): राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 17 अक्टूबर 2022 को गोला प्रखंड के सी. पी. सी. इंटर कॉलेज कमता में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस दिन कुल 897 अध्ययनरत विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाया गया। इस दवा को खाने से कृमि नियंत्रण में रहता है। इस मौके पर,प्राचार्य संजय कुमार महतो,उप-प्राचार्य राजीव रंजन सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि नील कमल सूर्य नारायण, रविंद्र महतो, अनिरुद्ध कुमार,उगनी कुमारी, आशा शर्मा, प्रियंका केशरी, पुष्पा कुमारी, अनिता कुमारी तथा शिक्षकेत्तर कर्मी शिवनंदन महतो, संजय कुमार महतो, दीपक कुमार, सुरेश कुमार, लखेश्वर कुमार व चंद्र शेखर करमाली आदि सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद मौजूद थे।