●पतरातू पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
पतरातू(रामगढ़)। जिला के पतरातू थाना क्षेत्र में एक सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार उरीमारी थाना अंतर्गत भुरकुंडवा गांव की एक लड़की से कथित तौर पर तीन युवकों के सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
घटना 8 अक्टूबर को बताई जा रही है घटना के बाद पीड़िता ने इस समय 15 अक्टूबर को पतरातू थाने पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। और पुलिस से मदद के लिए गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । जबकि मुख्य आरोपी फरार है।
पीड़िता स्टीम कॉलोनी की रहने वाली बताई जा रही है। पीड़िता के द्वारा पुलिस को दिए गए अपने बयान में पीड़िता ने हर्ष दास अरुण भुइया संजय भुइया सभी स्टीम कॉलोनी निवासी ने मिलकर स्टीम कॉलोनी केे एक मकान में घटना का अंजाम दिया।
मुख्य आरोपी हर्ष दास फरार बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक पीड़िता की शिकायत पर पतरातू पुलिस द्वारा तीनों युवकों के खिलाफ पतरातू थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।