दुलमी(रामगढ़): रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड के राज किशोर सिंह उच्च विद्यालय हरहद कंडेर में सोमवार को 2019 बैच के दसवीं के विद्यार्थियों के बीच मूल प्रमाण पत्र का वितरण विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुर्गा प्रसाद सिंह ने किया साथ ही विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी विद्यार्थियों ने अपने स्कूल के दिनों को याद करके भावुक हो गए। मौके पर प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद सिंह, शिक्षक नवल किशोर मिश्रा, प्रमिला देवी, कल्याणी सिंह, छात्र विशाल कुमार, रोहित कुमार, प्रदीप कुमार, चितरंजन कुमार , दीपक कुमार, दीपंकर रजक, महिंद्र वेदिया, अनिकेत राज, संदीप चौधरी आदि मौजूद थे ।