गोला(रामगढ़):गोला प्रखंड क्षेत्र के पंच मंदिर एकता क्लब दुर्गा पूजा समिति की और से बरियातू ग्राम में सातों गावो के भक्त जन मां दुर्गे की आराधना करते हुए सभी ग्रामवासी भक्तजन कलश यात्रा में बढ़चढ़ कर भाग लिए और जय माता दी जय मां भवानी का नारा लगाते हुए सभी ग्रामवासी भक्तजन प्राचीन देवी मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ किया।जो पैदल चलते हुए सनेहगाढ़ा नदी नाचते गाते जय जयकारा लगाते हुए कलश यात्री जल को लेने का काम किए तथा पूरा बरियातू ग्राम का परिभ्रमण करते हुए पुनः प्राचीन देवी मंदिर में आकर सभी जल को चढ़ाए तथा प्रणाम कर सबकी रक्षा, सुरक्षा , एवम स्वस्थ जीवन जीने की कामना किए तथा धर्म की जय हो अधर्मियो का नाश हो का जय घोष करते हुए माता से आशीर्वाद प्राप्त किया,, माता रानी सब पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे सबकी मनोकामना पूर्ण हो सनातन धर्म की जय हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो का उद्घोष किया तत्पश्चात मंदिर के प्रांगण में कलश को को रखते हुए सभी ग्रामवासी माता को प्रणाम कर अपने घर की और प्रस्थान किए ,, ।। ,, कलश का विसर्जन नवमी पूजा अर्चना करने के बाद की जाएगी उस दिन सभी भक्तजन का जनसैलाब उमड़ पड़ेगा। माता रानी सब पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे यही माता रानी से प्रार्थना करता हूं। जय माता दी जय मां दुर्गे जय मां भवानी जय मां अंबे।मौके पर भागवत तिवारी सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।