place Current Pin : 822114
Loading...


आगामी दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी ने किया फ्लैग मार्च

location_on रामगढ़ access_time 02-Oct-22, 08:11 PM

👁 208 | toll 90



1 check_circle 2.0 star
Public

■दुर्गा पूजा पर्व के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा निम्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। रामगढ़: आगामी दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण आयोजन को लेकर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ रजरप्पा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सभी की शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने सभी से पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह से सावधान रहने एवं इससे जिला प्रशासन व नजदीकी थाना को अवगत कराने की भी अपील की।* दुर्गा पूजा पर्व के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा निम्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। पूजा पंडालों / स्थलों पर दर्शन हेतु आनेवाले पुरुष एवं महिलाओं के कतारबद्ध पंक्तियों के लिये अलग - अलग मजबूत बैरिकेडिंग की व्यवस्था करायी जाय एवं इस मौके पर यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु हरसंभव प्रयास किया जाय । इस हेतु पहले ही से कार्य योजना तैयार कर पूजा पंडालों / स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित रखने हेतु फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ वेलेन्टियर की तैनाती की व्यवस्था की जाय । पूजा पंडालों / स्थलों पर दर्शन हेतु आनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु Public Address System का उपयोग किया जाय । श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पूजा पंडालों में CCTV कैमरा लगाने की व्यवस्था की जाय। पूजा पण्डालों एवं विजयदशमी के दिन रावण दहन का कार्यक्रम वाले स्थानों पर आगजनी से बचाव हेतु Fire Extinguisher एवं First Aid Box की समुचित व्यवस्था की जाय । पूजा स्थलों/ जुलूस में लाउडस्पीकर एक्ट 1955 का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय रात्रि 10.00 बजे के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग न किया जाय । साथ ही यह सुनिश्चित किया जाय कि ध्वनि विस्तारक यंत्र से Noise Pollution ( Regulation & Control ) Rule 2000 के धारा 3 ( 1 ) में निर्धारित मानक स्तर तक ध्वनि उत्पन्न हो। यह सुनिश्चित किया जाय कि दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा स्थलों / जुलूस में भड़काउ नारे एवं उत्तेजक गाने नहीं बजे। पूजा पंडालों में उपयोग होने वाले विद्युत की आपूर्ति हेतु विद्युत विभाग से अस्थायी वैध कनेक्शन लिया जाय , ताकि शॉट - सर्किट से आगजनी की कोई घटना न हो। झारखण्ड राज्य में प्लास्टिक का उपयोग वर्जित किया गया है । अतः दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी परिस्थिति में प्लास्टिक का उपयोग न किया जाय। पूजा पंडालों / पूजा स्थलों के आस - पास गंदगी न फैलाया जाय तथा कचरे एवं गंदगी की साफ - सफाई हेतु उचित व्यवस्था की जाय । जिला नियंत्रण कक्ष- फ़ोन संख्या- 06553 261522


Trending in related area :

#1
टंडवा के उपप्रमुख बबलू सागर मुंडा पर हुआ जानलेवा हमला, गोली लगने से उनका निजी सुरक्षाकर्मी हुआ घायल

location_on खलारी
access_time 29-Sep-21, 08:09 PM
#2
गोमिया के खुदगड्डा में नीम के पेड़ से निकल रहा सफेद द्रव्य, लोग दूध मान कह रहे चमत्कार

location_on Gomia
access_time 25-Jan-23, 11:30 AM
#3
"सहारा इंडिया अब लीलने लगी जिंदगियां" सहारा इंडिया के एजेंट गणेश नोनिया की मौत के चार माह बाद अब एजेंट की पिटाई से खाताधारक की मौत

location_on Gomia
access_time 30-Mar-22, 12:51 PM
#4
स्वांग हवाई अड्डा में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का कंकाल रूपी शव, क्षत-विक्षत हालत में होने से नहीं हुई शिनाख्त

location_on Gomia
access_time 17-Nov-22, 09:45 AM
#5
आईईएल पुलिस ने दहेज उत्पीड़न मामले में फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

location_on Gomia
access_time 09-Jan-21, 11:48 PM


Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play