■एक पिस्टल, दो जिंदा गोली, तीन मोबाइल और एक मोटरसाइकिल जब्त
रामगढ़ : जिला पुलिस को विभिन्न थानों दर्ज कई कांडो में वांछित अपराधियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोला थाना क्षेत्र के एक किराये के मकान से पुलिस ने पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले के संबंध में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि 30 सितंबर शुक्रवार को पुलिस को गोला के एक मकान में अपराधियों के होने की गुप्त सूचना मिली। जिसपर कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर अभियान चलाया गया। शाम 7:30 बजे गोला बीएस रोड स्थित निरंजन चंद्र पोद्दार के मकान से पांच वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक 7.65 एमएम पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक टैब, तीन मोबाईल और अपाची बाइक बरामद किया गया है। पकड़े गये आरोपियों में ललपनिया बोकारो निवासी अब्दुल रहमान, बरियातू रांंची निवासी धर्मवीर सिन्हा, गोमिया, बोकारो निवासी अर्जुन कुमार, हजारीबाग निवासी संतोष कुमार राम, विष्णुगढ़, हजारीबाग निवासी विनोद कुमार रवि शामिल है। एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि इन अपराधियों की रामगढ़ में हुई डकैती सहित कई लूटकांडों में संलिप्तता रही है। इन पर गोला, मांडू, रामगढ़, पेटरवार, सिकदिरी, रजरप्पा, गोमिया थाना में दर्ज कांडो में वांछित थे।
पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे बड़े व्यवसायियों और फाईनांस कंपनी के एजेंटों को लूटने की बड़ी योजना बना रहे थे। रामगढ़ थाना क्षेत्र में डकैती को लेकर 26 सितंबर को दर्ज कांड 236/2022 में भी इनमें से कुछ अपराधियों की संलिप्तता है।
अपराधियों की धरपकड़ के लिए गठित टीम में पुलिस निरीक्षक गोला राजेश कुमार, रजरप्पा थाना प्रभारी विद्याशंकर, गोला थाना प्रभारी सिद्धांत, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, सहित अन्य शामिल रहे।