आज दिनांक 25/09/22 रविवार को ग्राम कुरसे पतरातु में सरना फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो थे सर्वप्रथम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और किक मारकर मैच का उद्घाटन किया खिलाड़ीयो से पंकज महतो ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारगी बढ़ती है शरीर में मानसिक और शारीरिक विकास होता है खेल हम सबों को करीब लाता है ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह से खेल का आयोजन से ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है पर बहुत अफसोस है की बड़कागांव विधानसभा में कहीं भी किसी पंचायत में अच्छा खेल का मैदान नहीं है झारखंड सरकार को चाहिए कि हर पंचायत स्तर पर खेल का मैदान बनाया जाए ताकि पंचायत के खिलाड़ी जिला और राज्य स्तर पर खेलें ।
जिस पंचायत के मैदान में खेल का आयोजन हो रहा उस पंचायत की जमीन जिंदल और सीसीएल ने लुटा पर यहां के रैयतों को ना रोजगार मिला न ही उन्हें मुवाजा दी गई उल्टे उनलोगो को झूठे मुकदमे मैं फसाया गया मौके पर अध्यक्ष सह मुखिया कुरसे पंचायत संदीप उराव, सचिव चुन्नू मुंडा, कोषाध्यक्ष उमेश मुंडा,पंचायत सह सचिव कार्तिक मुंडा, उप मुखिया अजय तुरी, वाद सदस्य कविता देवी,रेखा देवी,सती देवी,विनोद उराव,मंच पर उपस्थित राणा सिंह,संतोष यादव, कमिटी के सदस्य कृष्ण बेदिया,प्रिंस बेदिया,पितेंद्र बेदिया,मनोज मुंडा,आकाश मुंडा,अनिल मुंडा,पावन मुंडा,संतोष मुंडा,गौतम राम बेदिया,कमल मुंडा,राज मुंडा, साथ चल रहे साथी कौलेसार कुशवाहा,बिनोद कुशवाहा,छोटू बेदिया,शिवशंकर महतो,गजानंद मुंडा आदि मौजूद थे।