रामगढ़। रामगढ़ जिला गोरक्षा प्रमुख बजरंग दल के दिवाकर चक्रवर्ती ने शनिवार को प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला मैदान में रावण दहन कार्यक्रम पर रोक लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है जिला प्रशासन ने दशहरा पूजा में होने वाले रावण दहन को रोककर हम हिंदुओं की आस्था पर चोट किया है जब रामगढ़ उपायुक्त के आदेश से अभियंता ने रावण दहन के लिए मैदान के किनारे स्थान का चयन किया तो रामगढ़ एसडीओ जावेद हुसैन ने अभियंता की चयनित स्थल पर भी रावण दहन करने पर रोक लगा दी जो बिल्कुल गलत है जावेद हुसैन, रामगढ़ रावण दहन के कार्यक्रम को रोककर हम हिंदुओं की आस्था और विश्वास पर ठेस पहुंचाने का कार्य किया है मैं रामगढ़ जिला उपायुक्त महोदया से आग्रह करता हूँ कि हम हिंदुओं की आस्था का ख्याल रखते हुए जिला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम करने की अनुमति दें जिससे हम हिंदुओं का विश्वास जिला प्रशासन के ऊपर बनी रहे। रामगढ़ एसडीओ आखिर चाहते क्या है? अगर जिला प्रशासन रावण दहन को रोकने का कार्य करेगी तो हम हिंदू सड़क पर उतर कर जिला प्रशासन का विरोध करेंगे।