रामगढ़। दिनांक 20.09.2022 को बरलंगा थाना क्षेत्र में पुरबटांड़ मोड़ के पास भारत फाईनेंश कम्पनी के फील्ड स्टाफ नियामुद्दीन अंसारी, पिता–लाल मोहम्मद, ग्राम + थाना- खुखरा, जिला- गिरीडीह द्वारा लोन का पैसा कलेक्शन कर लौटने के क्रम में पुरबटांड मोड के पास दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा रोककर गाली गलौज करते हुए इनके मोटरसाईकिल के डिक्की से कलेक्शन का कुल 147283 /- (एक लाख सैतालिस हजार दो सौ तिरासी) रूपये, इनके मोटरसाईकिल का चाभी एंव रियलमी कम्पनी का मोबाईल लूट लेने के आरोप में बरलंगा थाना कांड सं0- 20 / 2022, दिनांक- 20.09.2022, धारा 392 भा०द०वि० दर्ज किया गया था ।
उपरोक्त घटना की सूचना पर वरीय पदाधिकारीयों के द्वारा कांड के उद्भेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा इस कांड के उद्भेदन हेतु सी०डी०आर० प्राप्त कर इस कांड के वादी नियामुद्दीन अंसारी से कडाई से पुछताछ करने पर बताया गया कि हमारे ही द्वारा प्लान बनाकर मेरे गांव के दो दोस्त 1. मेराज अंसारी 2. सद्दाम अंसारी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद वादी नियामुद्दीन अंसारी के निशानदेही पर ग्राम थाना- खुखरा (पीरटांड गिरीडिह ) जाकर छापामारी किया गया । छापामारी के क्रम में कांड में शामिल सद्दाम अंसारी को उसके घर से पकडकर विधिवत तलाशी लेने पर उसके घर से लूट में प्रयोग किया गया एक बजाज पल्सर मोटरसाईकिल नियामुद्दीन का मोटरसाईकिल का चाभी और 7800 /- ( सात हजार आठ सौ रूपया नगद बरामद हुआ जबकि एक अन्य अभियुक्त मेराज अंसारी भागने में सफल रहा। मेराज अंसारी के घर क तलाशी लेने पर उसके यहां से वादी नियामुद्दीन अंसारी का लूटा गया मोबाईल एंव कांड में इस्तेमाल बजाज पल्स मोटरसाईकिल बरामद हुआ । कांड के वादी को भी गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों बरलंगा थाना लूट कांड में संलिप्ता होने की बात स्वीकार किये है।
बरामद सामानों का विवरण:
1. बजाज पल्सर मोटरसाईकिल - 02 2. नियामुद्दीन अंसाणरी (वादी) का रियलमी कम्पनी का लूटा गया मोबाईल: 01 3. नियामुद्दीन अंसारी (वादी) का मोटरसाईकिल का लूटा गया चाभी 4. सात हजार आठ सौ रूपये नगद
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः
1. नियामुद्दीन अंसारी पिता लाल मोहम्मद ग्राम + थाना- खुखरा, जिला- गिरीडीह 2. सद्दाम हुसैन पिता ताजुद्दीन अंसारी ग्राम + थाना- खुखरा, जिला- गिरीडीह
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एंव पुलिसकर्मी का नामः
1. पु०नि० राजेश कुमार (अंचल कैम्प गोला) 2. पु०अ०नि० श्यामनन्दन सिंह ( थाना प्रभारी बरलंगा थाना ) 3. पु०अ०नि० सिद्धांत (थाना प्रभारी गोला थाना ) 4. स०अ०नि० अरूण कुमार चौधरी (अनुसंधानकर्ता) 5. सैप हव0 रामजनम राम, सैप आरक्षी घनश्याम, सैप आरक्षी विवेक कुमार, सैप आरक्षी
सोमा उरांव