गोला(रामगढ़): गोला प्रखंड के हुप्पू गांव के ग्रामीणों ने बिजली के जर्जर तार पोल के कारण ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी होती थी जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने रामगढ़ विधायक ममता देवी को आग्रह किया था की तार पोल और टीबी बॉक्स की जरूरत हैं। तो ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक ने तुरंत विभाग के अधिकारियों से बात कर तार पोल,औरटीबी बॉक्स उपलब्ध कराया। समाजसेवी बजरंग महतो हुप्पु पहुंच कर तार पोल टीबी बॉक्स ग्रामीणों सौंपा। ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। मौके पर सचिव आलोक कुमार झा, विद्युत विभाग शंकर करमाली, गणेश करमाली, प्रभु परमेश्वर महतो ,आकलेश महतो, गुलजार अंसारी ,कमलेश कुमार महतो, गोरी शंकर महतो, माणिक पटेल ,तस्लीम अंसारी, जितेंद्र कुमार, गोपाल करमाली, बलदेव, राजकुमार, झूबर, चकलधर आदि मौजूद थे।