■रात्री में छात्रावास में किसी लड़के का प्रवेश का छात्रों ने लगाया आरोप।
■विद्यालय की मैडम ने बात को दबाने लिए छात्रों को किया विवश।
हजारीबाग: दिनांक 15 सितंबर 2022 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा हजारीबाग जिले के कस्तूरबा विद्यालय चरही में हो रहे लड़कियों के साथ अत्याचार, साथ ही आधे रात करीब 1 बजे किसी लड़के का छात्रावास के रूम में प्रवेश किया जाना जो कि तृतीय तल्ला में जाकर उसके बिस्तर तक पहुंचना और छात्रा के चिल्लाने से उसका भाग जाना वार्डेन की कमियों को दिखाता है जो वो मानने से इंकार करती हैं। फिर बच्चियों ने जब ज्योति मैडम को बोला तो उन्होंने डाट कर बात को दबाने के लिए विवश किया कि किसी को मत बोलना मौके पर सीसीटीवी का काम नही करना, किसी साजिस की और इशारा करता है ।विद्यार्थी परिषद इसकी घोर निंदा करती हैं तथा वार्डेन को निलंबित करने का माग करता है । मौके पर प्रदेश सह मंत्री सुश्री स्मृति सौरभ ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए तथा डरी हुई बच्चियों को हौसला देते हुए कहा कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कराया जाएगा साथ ही कस्तूरबा विद्यालय में सुरक्षा अतिशीघ्र बढ़ाया जाय नही तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा मौके पर डीएसपी, थाना प्रभारी मौजूद थे। राजेश जी के नेतृत्व में हुआ जिसमे मुख्य रूप से झारखण्ड प्रदेश के प्रदेश सह मंत्री सुश्री स्मृति सौरभ,नगर मंत्री अभिषेक पाण्डेय, प्रखंड सह संयोजक राजेश कुमार दास,नगर सह मंत्री भूमि सिंह,कार्यालय मंत्री राहुल रजक,सदस्य अक्षय कुमार,सन्नी कुमार,अजय कुमार, मुनेश कुमार,महेश कुमार, सैकड़ों अभिभावक आदि उपस्थित थे।