रामगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामगढ़ जिला संयोजक उमेश कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि रामगढ़ महाविद्यालय के प्रवेश द्वार एनएच 33 से महाविद्यालय के अंदर जाने वाले रास्ते पर हरिलाल महतो के द्वारा कॉलेज की सीमाअंकित भूमि पर अवैध रूप से दरवाजा खोल दिया गया है। जिसका वह व्यवसायिक उपयोग करेगा।इस भूमि पर अतिक्रमण के साथ सौदेबाजी होगी। महाविद्यालय में हजारों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। महाविद्यालय के भवन में महिला महाविद्यालय संचालित है।जिसमें हजारों छात्राएं अध्यनरत है। जिनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। अतेयव जिला प्रशासन से आग्रह है कि महाविद्यालय की सरकारी संपत्ति की रक्षा करते हुए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की सुरक्षा करते हुए इस निर्माण को तत्काल बंद करवाने की कृपा करें।ताकि छात्राओं की सुरक्षा हो सके।इस अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को रोककर सरकारी संपत्ति एवं शिक्षण संस्थान की सुरक्षा करने की कृपा करें।हरी लाल महतो के द्वारा पूर्व में भी अतिक्रमण किया गया था। जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी। किंतु उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।उक्त जानकारी अभाविप के जिला संयोजक उमेश कुमार ने दी।