■आक्रोशित लोगों ने एनएच सड़क को जाम कर दिया है।
बंशीधर नगर(गढ़वा):गढ़वा जिले के बंशीधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर मोड़ निवासी दसू मेहता लगभग 60 वर्ष की गुरुवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे के लगभग अज्ञात अपराधियो ने गला काटकर नृशंस हत्या कर दी।इस घटना में जंगीपुर में बड़ी संख्या में लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं। घटना के विषय में आसपास के लोगों ने बताया कि दसू महतो आज सुबह 4:30 बजे रेलवे स्टेशन पर से चाय पी कर निकले थे इसी बीच कुछ दूरी पर जंगीपुर निवासी अनिल किराना दुकान के सामने घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। इस घटना में दसू महतो के शरीर में चोट के कई निशान हैं। लोगों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर 3 लोग सवार होकर जंगीपुर आए थे, हालांकि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। इधर घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी व इंस्पेक्टर राजेश कुमार घटना की जांच कर रहे हैं उन्होंने कहा की पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल अपराधियों की पहचान करने के लिए जंगीपुर के ग्रामीणों ने सीसीटीवी के माध्यम से जांच की प्रक्रिया कर रहे है। समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों ने एनएच सड़क को जाम कर दिया है। जिससे दोनो तरह की आवागमन पूरी तरह से बाधित है। मौके पर प्रमोद कुमार केसरी, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडे, jmm नेत्री नेहा कुमारी, बीडीओ श्रवन राम, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, पुलिस पदाधिकारी विकी कुमार, नीतीश कुमार सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र चंद्रवंशी, निर्मल पासवान समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद है।