कुज्जू (रामगढ़)। जिला के कुज्जू ओपी क्षेत्र से एक सीसीएल कर्मी की संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद हुआ है। जिससे कि क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सीसीएल कुज्जु एरिया के पुण्डी परियोजना में कार्यरत एक सीसीएल स्टाफ बासुदेव महतो (51) वर्ष मंगलवार से ही लापता थे।जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनो ने कुज्जु ओपी में की थी। लापता सीसीएल स्टाफ पुलिस के लिये सिरदर्द बनी हुई थी, क्योंकि पुलिस इन पांच दिनों में उसकी तलाश उसके घर परिवार और इलाके की वो हर जगह कर चुकी थी।लेकिन पुलिस के हाथ खाली थीं उसका कोई अता पता नही चल पाई थी। इस तलाश के दौरान गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि आरा परियोजना के बंद पड़े पानी से भरी पोखरिया खदान के पास बासुदेव महतो के कपड़े मिले है। फिर क्या पुलिस ने तुरंत बोकारो जिला से 12 गोताखोरों की एक टीम को बुलाकर गुरुवार की सुबह से ही आरा परियोजना की बंद पड़ी पानी से भरी खदान में उसकी तलाश में लगाई गुरुवार को दिन भर गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन उसका कुछ अता पता नही चल पाया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सैकड़ो की संख्या में वहां महिला व पुरुषों की मौजूद थी। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में भी कोई सफलता हाथ नही लगी।
शनिवार की सुबह उसी सीसीएल की पोखरिया खदान में बासुदेव महतो की शव संदेहास्पद स्थिति में तैरते हुए पाई गई। यह खबर जैसे ही लोगों को मिली सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। वही घटना स्थल पर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोखरिया खदान से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया। कुज्जू पुलिस अपनी तफ्तीश में जुट गई कि यह मामला हत्या है या आत्महत्या।