बरलंगा(रामगढ़): रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के बरलांगा थाना कांड संख्या-06/2022 दिनांक -09.05.2022 धारा 413 414 34 भा द वि 30(ii) कोल माइन्स एक्ट एवं 33 भारतीय वन अधिनियम के प्राथमिक अभियुक्त दिनेश कुमार पांडे पिता स्वर्गीय काशी नाथ पांडे ग्राम बालीडीह थाना बालीडीह जिला बोकारो के घर पर बालीडीह थाना के पु.अ.नि. अनुपमा रश्मि हेमरोम एवं सशस्त्र बल के सहयोग से विधिवत इश्तिहार चिपकाया गया। मौके पर बरलांगा थाना के पुलिस पदाधिकारी अखिलेश सिंह सहित पुलिस बल के अन्य जवान मौजूद थे।