गोला(रामगढ़): गोला प्रखंड के गोला डीवीसी चौक में और कुम्हरदगा में रामगढ़ विधानसभा की। विधायक ममता देवी के प्रयास से 100-100 केवीए दो ट्रांसफार्मर लगाए गए। | इसका उद्घाटन विधायक ममता देवी के पति समाजसेवी बजरंग महतो। ने फीता काटकर और नारियल फोड़ कर विधिवत रूप से किया ' पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से गोला डीभीसी चौक में अंधेरा था और दुकानदारों एवं अन्य ग्रामीणों को बिजली की समस्या हो " रही थी । ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय विधायक को इसकी सूचना दी गई इसके बाद विधायक के प्रयास से तत्काल पहल करते हुए ग्रामीणों को 100- 100 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया गया। जिसका आज विधिवत रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया गया और ग्रामीणों को बिजली की समस्या से राहत मिली जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। साथ ही ग्रामीणों ने विधायक ममता देवी के प्रति धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया ' मुख्य अतिथि बजरंग महतो का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। मौके समाजसेवी शंकर करमाली, बीस सूत्री अध्यक्ष रामविनय महतो, कपिल महतो, परमेश्वर महथा, सुरेश रविदास, कालीचन्द्र पोद्दार, बीस सूत्री सदस्य गौरीशंकर महतो, संजय महथा, भक्ति महतो, गोपाल महतो, मानिक पटेल, सुमित पोद्दार, स्वरुप रंजन, प्रकाश गोस्वामी, विशाल पोद्दार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।