गोला(रामगढ़): गोला प्रखंड़ क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। देर रात को पतरातू निवासी सावन महतो की जंगली हाथियों के हमले से मौत हो गया। ग्रामिणो से मिली जानकारी के अनुसार बड़की सरला में देर रात पतरातू निवासी सावन महतो की जंगली हाथी के हमले से हुआ मौत। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गोला थाना पुलिस पहुंची हैं।