गोला(रामगढ़)। जिला के गोला बोकारो मार्ग के थाना क्षेत्र स्थित मगनपुर मरघटिया पुल के निकट सड़क दुर्घटना में एक बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 1033 पर फोन कर जानकारी दिया। जहां एम्बुलेंस घटनास्थल पंहुचकर उस युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पंहुचाया गया।अस्पताल पंहुचने के पश्चात वहां के चिकित्सक के द्वारा उस युवक की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाने के लिए कहने लगा।बाद में घटना के सम्बंध में इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। जहां परिजन अस्पताल पंहुचकर फूटफूट कर रोने लगे।इस सम्बंध में बताया गया कि बोकारो जिले के बालीडीह निवासी मोहन गोस्वामी पिता स्वर्गीय नन्दलाल गोस्वामी उम्र 34 वर्ष जो दो दिन पहले अपने ससुराल डभातु निवासी बैजनाथ गोस्वामी के यहां पंहुचा था। शुक्रवार को अपने ससुराल से पत्नी व दोनों बच्चों को साथ लेकर अपने बाईक से घर के लिए निकला इस बीच गोला डीभीसी चौक पंहुचने पर बाईक से पत्नी और बच्चों को उतारकर बोला कि हम आ रहे हैं उसके थोड़ी देर बाद फिर वहां पंहुचा उसके बाद फिर पत्नी व बच्चों को बाईक में बैठाकर चलने लगा इसी बीच बाईक चलाने के समय वह लड़खड़ाने लगा जिससे पत्नी को मालूम पड़ गया तो वह गाड़ी से उतरने के लिए कहने लगी तब वह पत्नी व बच्चों को सोसो खुर्द टोल प्लाजा के समीप उतार दिया।इस बीच पत्नी रौशनी गोस्वामी अपने पिता के पास फोनकर उसे सोसो खुर्द टोल प्लाजा के पास बुलाई इस दरम्यान पत्नी ने पति को ऐसी हालत में घर जाने से रोक रही थी।इधर लड़की के पिता अपने बेटी व उनके दोनों बच्चों को लेकर डभातु अपने घर जाने लगा जहां उसके गोला डीभीसी चौक पंहुचने पर पता चला कि उसका दामाद सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है।इस सम्बंध में बताया जाता है कि मोहन गोस्वामी शराब के नशे में था और बाइक चला रहा था सोसो खुर्द टोल प्लाजा के पास अपने पत्नी और दोनों बच्चों को उतारकर वह घर जाने लगा जहां मगनपुर मरघटिया के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उससे अपने चपेट में ले लिया जहां घटनास्थल पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।घटना के सम्बंध में पुलिस को जानकारी मिली। वहां पुलिस पंहुचकर घटना के सम्बंध में जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया।