गोला(रामगढ़):झारखंड के तमाम 65 हजार सहायक अध्यापक के बीच राज्य सरकार के साथ जो समझोता हुआ था वो अब तक पूर्ण लागू नहीं किया गया जो दुख का विषय है। आज सहायक अध्यापक 15_20 साल से नियमित अध्ययन अध्यापन का कार्य कर रहे हैं बावजूद , नियमावली के नाम पर केवल झारखंड सरकार सहायक अध्यापक को ठगने का काम कर रही है ,, ना अब तक अनुकंपा का लाभ दिया गया ना ईपीएफ से जोड़ा गया ना वेतनमान के लिए सरकार कुछ कर रही है ,ना आकलन परीक्षा का आयोजन किया गया , और तो और वर्तमान समय में 2 माह (जुलाई और अगस्त) का मानदेय मीडिया में छपे खबर के अनुसार सर्टिफिकेट जांच के नाम पर रोक रखा गया है जबकि पूर्व में ही सहायक अध्यापक सर्टिफिकेट जांच के नाम पर दो _दो बार पैसे जमा किया गया विभाग के पास एक बार डीडी जमा किया गया किंतु अब तक सर्टिफिकेट का जांच ना होना यह सहायक अध्यापक का दोष नहीं बल्कि विभाग का दोष है इसी के विरोध में आज झारखंड के समस्त सहायक अध्यापक शिक्षक दिवस के दिन काला बिल्ला लगा कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है । ज्ञात हो कि झारखंड के समस्त सहायक अध्यापक का रोजी-रोटी इसी मानदेय से चलता है मानदेय के अभाव में सहायक अध्यापक भुखमरी की स्थिति पर आ खड़े हुए । हमारा मांग है कि समझौते के अनुरूप नियमावली में सरलता (लचीला ) बनाकर संशोधित कर अनुकंपा ,ईपीएफ , 4% वार्षिक increment ,, 10% आकलन परीक्षा के नाम पर रोके गए मानदेय को सीधे भुगतान करने तथा टेट को सीधे वेतनमान और बाकी बचे सहायक अध्यापक को आकलन परीक्षा पास करने के बाद वेतनमान देने का कार्य करे तथा एनसी अप्रशिक्षित को भी इसका लाभ प्राप्त हो अन्यथा की स्थिति में झारखंड के समस्त सहायक अध्यापक इस बार अपने हक और अधिकार की प्राप्ति के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी सारी जवाबदेही झारखंड सरकार की होगी। बहुत आशा और उम्मीद के साथ वर्तमान हेमंत सरकार को झारखंड के समस्त सहायक अध्यापक तन मन से सहयोग कर सरकार बनाने का काम करवाया किंतु सरकार बनाने के अनुरूप सहायक अध्यापक को उसके हक और अधिकार अब तक अप्राप्त है जो खेद का विषय है। हां एक कार्य के लिए समस्त सहायक अध्यापक सरकार का धन्यवाद देती है की आज सहायक अध्यापक 60 वर्ष के लिए फिक्स किए गए तथा 40% और 50% का मानदेय वृद्धि किया किंतु महंगाई के अनुसार ये मानदेय वृद्धि कुछ नही हैं। यह प्रेस विज्ञप्ति उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ भागवत तिवारी ने जारी की हैं।