●पिकअप वेन मैं छुपा कर रामगढ़ जिले के रास्ते बिहार भेजने की थी तैयारी
●पिकअप भेन जप्त, चालक गिरफ्तार
रामगढ़। जिला के एसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर एसडीपीओ किशोर रजक ने पुलिस टीम के साथ मांडू के रांची पटना फोरलेन सड़क में छापेमारी कर करीब दो लाख मूल्य के नामी ब्रांडेड अवैध विदेशी शराब को जप्त करने में सफलता पाई है।
25 कॉटन में रखे 460 बोतल अवैध विदेशी शराब को BR 01GA9264 नंबर की पिक अप वैन मैं छिपा कर रखा गया था।वाहन चालक बजरंग कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।अवैध विदेशी शराब को रामगढ़ हजारीबाग के रास्ते बिहार भेजने की तैयारी थी।
जप्त विदेशी शराब में ब्लेंडर प्राइड 3 कॉटन में 24 पीस (750 एम एल)रॉयल प्लेयर प्रीमियम ग्रेन 12 कॉटन में 288 पीस (375 एम एल) और (750 एम एल ) 40 बोतल और रॉयल स्टैग प्रीमियम व्हिस्की के 7 कॉटन में 84 बोतल कुल 25 कॉटन में 460 बोतल
छापेमारी 3 में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कर्मी
एसडीपीओ किशोर रजक
मांडू थाना प्रभारी नवीन कुमार,
पु ०अ ०नि ० संतोष कुमार गुप्ता अनिल हेंब्रम चालक अमित मिंज आ ० ललित मोहन विश्वकर्मा एवं अन्य
जप्त सामानों की सूची
1)25 कार्टन में रखें 460 बोतल अवैध विदेशी शराब की बोतल
2)ओप्पो कंपनी का ब्लू रंग का स्मार्टफोन
3) पिक अप बैन संख्या BR 01GA9264
गिरफ्तार और फरार अभियुक्तों के नाम
1)चालक बजरंग कुमार केरेडारी हजारीबाग निवासी
2)उमेश साव केरेडारी हजारीबाग निवासी
3)पप्पू महतो महुआटांड़ बोकारो निवासी
4)जप्त वाहन के मालिक
मांडू थाना में इन धाराओं में दर्ज किया गया है मामला
मांडू थाना कांड संख्या 207/ 22 दिनांक 4 /9/ 2022 धारा 272/ 273 /34 भा०द०वि० एवं 47 (ए)उत्पाद अधि ० दर्ज किया गया है।