पतरातू (रामगढ़) : हरिहरपुर के निकट पतरातू डैम में एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ पाया गया है। शव को पानी से निकाल पुलिस छानबीन में जुट गई है। वहीं कयास लगाया जा रहा कि बीते दिनों नलकारी नदी में बहे और अबतक लापता बताये जा रहे विवेक का शव हो सकता है। बताते चले कि 19 अगस्त की रात इटर्निटी रिसोर्ट के निकट एक कार पानी के तेज बहाव में फंसकर नलकारी नदी में बह गई। कार में पांच लोग सवार थे। पुलिस ने चार लोगों के शव बरामद कर लिये थे। जबकि विवेक गौरव का शव नहीं मिल पाया था। फिलहाल शिनाख्त की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बासल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।