■विजेता टीम को 12 हज़ार व उपविजेता टीम को 10 हज़ार नगद पुरुस्कार देकर किया गया सम्मानित ।
गोला(रामगढ़): राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद जी जन्मदिन के अवसर पर गोला प्रखंड के पुरबडीह स्थित छोटानागपुर फुटबॉल मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया । इसमें आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में गोला मध्य क्षेत्र के ज़िला परिषद सदस्य जलेश्वर महतो ,विशिष्ट अतिथि पुरबडीह पंचायत की उपमुखिया फूल कुमारी ,पंचायत समिति सदस्य ज्योति देवी गोला रेंजर आर के सिंह डॉ हेमन्त कुमार शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने फुटबॉल को किक मार व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत किया । यहाँ कुल आठ टीमो ने भाग लिया । जिसमे फाइनल मुकाबला महादानी फुटबॉल क्लब बिसरिया मुरी बनाम ओल्ड स्टार फुटबॉल क्लब लोटा सिल्ली के बीच खेला गया । जिसमे महादानी फुटबॉल क्लब बिसरिया मुरी ने पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से जीत दर्ज करते हुए शील्ड पर कब्जा जमा लिया। वही अतिथि गोला मध्य क्षेत्र के ज़िला परिषद सदस्य जलेश्वर महतो ,विशिष्ट अतिथि उपमुखिया फूल कुमारी डॉ हेमन्त कुमार ने विजेता टीम को 12000 नगद उपविजेता को 10 हज़ार रुपये नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । मौके पर महावीर महतो, दामोदर महतो, शंकर राम ,देवकी प्रजापति, सत्येन्द्र उपाध्याय, सचिन कुमार रवि, विशाल कुमार, संतोष कुमार, संजय महतो, संतोष महतो, सोहन महतो, रेफरी संघ के अध्यक्ष शिवलाल महतो निर्णायक उत्तम कुमार लक्ष्मण करमाली, ,सोहन महतो, रामदेव राम सुबोध कुमार महतो, दिलीप राम, वार्ड सदस्य पर्वत राम, कोलेश्वर महतो रोशन कुमार सत्यदेव करमाली बिहारी कुमार अंकित कुमार अनूप रविदास, आदर्श कुमार संजय राम देवानंद कुमार सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे ।