■अंकिता हत्याकांड का दूसरा आरोपी छोटू खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुमका:दुमका पेट्रोल कांड: भारी शोक के बीच हुई अंकिता की अंतिम विदाई, बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी रहे शव यात्रा में शामिल, दुमका सांसद सुनील सोरेन भी हुए शव यात्रा में शरीक। मंगलवार 25 अगस्त की सुबह घर में सो रही अंकिता को मुस्लिम समुदाय का युवक शाहरुख ने पेट्रोल छिडक कर आग लगा दिया था। रविवार को इलाज के दौरान अंकिता ने दम तोड़ दिया। अंकिता की मौत के बाद दुमका में बीजेपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला और शहर बंदी का ऐलान किया। हिंदू संगठनों की मांग है कि शाहरुख को फांसी की सजा दी जाए।
अंकिता हत्याकांड का दूसरा आरोपी छोटू खान उर्फ नईम अंसारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुमका में अंकिता हत्याकांड का दूसरा आरोपी छोटू खान उर्फ नईम अंसारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छोटू ही अंकिता को जलाने के लिए शाहरूख को दिया था पेट्रोल।