रामगढ़। दिनांक 22 अगस्त 2022 को छावनी परिषद रामगढ़ के नामित सदस्य कीर्ति गौरव तथा पुस्तकालय प्रभारी केवल को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश सह मंत्री स्मृति सौरभ के सोशल मीडिया द्वारा आग्रह पर सौरव कुमार तथा बहन मनोरमा के द्वारा लगभग 100 पुस्तके नालंदा पुस्तकालय रामगढ़ में दान की गई जिसमें विद्यार्थियों के मानसिक विकास और व्यक्तित्व विकास तथा देश भक्ति जैसे अनेकों पुस्तकें शामिल हैं। जिसमे नगर अध्यक्ष सुधीर सर ने कहा की विद्यार्थी परिषद ने एक अच्छी शुरुवात की है इसमें रामगढ़ के समाज सेवी से आग्रह जितना हो सके स्वेक्षा से पुस्तक दान में दे ताकि देश के भविष्य विद्यार्थियो को असुविधा का सामना न करना पड़े। स्मृति जी ने कहा की छोटी से पहल से बच्चो का अच्छा हो सकता है तो हमे आगे आ कर भैया सौरभ की तरह पुस्तके देनी चाहिए तथा भाई सौरभ को दिल से धन्यवाद। अभिषेक, राहुल , राजेश तथा अक्षय से विद्याथियो से किस तरह की पुस्तक में रुचि है यह पूछा तथा एक ग्रुप बनाकर उन सभी पुस्तकों की लिस्ट केवल जी को देने का निश्चय किया है। प्रदेश सह मंत्री स्मृति सौरभ,नगर अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार,नगर मंत्री अभिषेक पांडे,कार्यालय मंत्री राहुल रजक,मांडू प्रखंड सह संयोजक राजेश राम ,अक्षय कुमार तथा मनोज कुमार और पुस्तकालय में उपस्थित विद्यार्थी मौजूद थे। सभी ने सौरभ कुमार तथा मनोरमा को धन्यवाद दिया।