रामगढ़। दिनांक 22/08/2022 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रामगढ़ महाविद्यालय से अपना सदस्यता अभियान शुरू किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्टॉल लगाकर एवम क्लासरूम से जा जा कर छात्रों को सदस्यता ग्रहण कराया। सदस्यता अभियान के उद्घाटन में मुख्य रूप से अभाविप प्रदेश एस एफ डी संयोजक गौतम महतो उपस्थित थे। गौतम महतो ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और 73 वर्षो ने निरंतर परिसर में कार्य करता आ रहा है।विद्यार्थी परिषद छात्रों को हो रही समस्या को लेकर लगातार शैक्षणिक संस्थानों में आंदोलन करते रहती है विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान आज से शुरू हुआ है जो 10 सितंबर तक चलेगा सभी छात्रों से विशेष आग्रह है कि आप अभाविप की सदस्यता लेकर राष्ट्र पुनर्निर्माण में सहयोग करे।जिला सदस्यता प्रभारी अंजनी मेहता ने बताया कि रामगढ़ महाविद्यालय के छात्र अभाविप की सदस्यता लेने के लिए उत्सुक थे और आज 178 छात्र छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की।। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंशु पाण्डेय जिला संगठन मंत्री विक्रम राठौर समेत अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।