●22 अगस्त से 10 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।
●अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का सदस्यता ग्रहण कर राष्ट्र हित और छात्र हित के लिए कार्य करे: गौतम महतो
रामगढ़। दिनांक 20/08/2022को आभा भवन ( वैष्णो देवी मंदिर) रामगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामगढ़ जिला सदस्यता अभियान का पोस्टर एवं स्टिकर का विमोचन जिला संयोजक उमेश कुमार के नेतृत्व में किया गया।जिला संयोजक उमेश ने कहा 22 अगस्त से 10 सितंबर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का सदस्यता अभियान शुरू होने जा रहा हैं। एबीवीपी एक मात्र छात्र संगठन है जो शिक्षकों छात्रों और शिक्षा के हित पर मुखर के कार्य करती हैं शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए सदैव संघर्षरत रही हैं l विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के नाते सभी कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि छात्रों के मुद्दे पर संघर्षशील बने। प्रदेश sfd संयोजक गौतम महतो ने सभी छात्र/छात्रों एंब शिक्षकों से आग्रह किया है आप सभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सदस्यता ग्रहण करे और राष्ट्र हित और छात्र हित के लिए कार्य करे। विक्रम राठौर ने कहा की आज विद्यार्थी परिषद् न केवल भारत का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र-संगठन है। यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। जिसमें मुख्य रूप से प्रान्त sfd संयोजक गौतम महतो, जिला संगठन मंत्री विक्रम राठौर ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंशु पांडे,राहुल कुमार, उपस्थित रहे।