पतरातू(रामगढ़): रांची के कांके निवासी बैंककर्मी स्नेह स्मृति गाड़ी, सुमित बहादुर, डॉ. देवाशीष तिग्गा, विवेक गौरव और समीर कुमार ऑल्टो कार से पतरातू गए थे। लौटते वक्त शुक्रवार की शाम नलकारी नदी की पुलिया पर फोटो खींच रहे थे तभी अचानक आए पानी में सभी बह गए। शनिवार को युवती समेत एक युवक का शव बरामद किया गया है। तीन अन्य की तलाश जारी है। अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया: छोटे पुल पर फोटो लेने में बहे पांचों दोस्त
पंचायत समिति सदस्य भरत महतो ने बताया कि पांचों दोस्त ब्रिज से नदी को पार कर गए थे, लेकिन फोटोग्राफी के लिए छोटे पुल पर लौटे और बीच में कार खड़ी कर फोटो खींच रहे थे। तभी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और सभी कार सहित बह गए। चूंकि छोटे पुल का इस्तेमाल कम होता है इसलिए वह कोई भी नहीं था। बारिश के दिनों में यहां जाना भी खतरनाक भी होता है।