गोला(रामगढ़)। गोला प्रखंड के बरलंगा पुलिस के अधिकारी व सशत्र बल जवानों के द्वारा शुक्रवार को रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़की लारी गांव निवासी अभियुक्त मोईन खलीफा पिता ऐनुल खलीफा के घर इश्तेहार चिपकाया गया। इस सम्बंध में बताया गया कि उक्त अभियुक्त पर मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज है अभियुक्त दो वर्षों से फरार चल रहा है जिसके खिलाफ बरलंगा थाना में एक मामला दर्ज करते हुए कांड संख्या 22/2020- दिनांक 04.11.2020धारा 380 भादवि के तहत अभियुक्त के घर विधिवत इश्तेहार चिपकाया गया। मौके पर पुलिस पदाधिकारी सअनि अखिलेश सिंह रजरप्पा थाना के पुलिस पदाधिकारी सैफ सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।