गोमिया। गोमिया के पिपराडीह-करमटिया मुख्य सड़क में बीच जंगल स्थित स्वांग गोविंदपुर फेज टू सीसीएल की अरसे से बंद कोयला खदान में सुरंग बनाकर कोयला निकाल रहे एक युवक की इसी सुरंग के धंसकने से मलबे में दबकर मौत हो गई। इस खदान में कोयले की तस्करी से जुड़े लोगों ने 300-400 मीटर तक गहरी सुरंग खोद डाली है, जिसमें से कोयला निकालकर तस्करों को बेचा जा रहा था। इस हादसे से प्रबंधन की बंद खदानों की सुरक्षा और अवैध मुहानों सुरंगों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर कोयला निकालने के लिए गोमिया थाना क्षेत्र के निवासी चरकु यादव (44) इसी सुरंग से खदान में घुसे। चरकु सुरंग से कोयला निकाल रहे थे, तभी सुरंग धंसक गई और वे मलबे में दब गए। वहां कोयला निकालने पहुंचे और लोग भी यह हादसा देखकर भाग खड़े हुए। बाद में गोमिया पुलिस को हादसे की सूचना मिली। देर शाम गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने सूचना के आधार पर सुरंग से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी थी। हालांकि मामले में पुलिस या सीसीएल के किसी पदाधिकारी द्वारा युवक के मौत की पुष्टि नहीं की गई है।