हजारीबाग। आयकर विभाग दिल्ली की टीम ने झारखंड के हजारीबाग में मंगलवार को कोयला कारोबारी राजेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ इंदर गुप्ता और तांत्रिक सुरेश भंडारा के घर की छापेमारी, छापेमारी में 22 करोड़ रूपये मिलने की बात सामने आई हैं।नोटो कों गिनने के लिए तीन मशीन का उपयोग किया गया।करोडो रूपये के जेवर और निवेश से संबंधित कागजात भी आयकर विभाग द्वारा जप्त किये जाने की बात सामने आई है।