गोला(रामगढ़):जिले के गोला प्रखंड के बरलंगा थाना क्षेत्र के सरगडीह निवासी डोमन बेदिया की पत्नी सरिता देवी (35 वर्ष) की मौत बुधवार की देर रात को विद्युत करंट की चपेट में आने से हो गयी । घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को बरलंगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है। मृतक महिला के परिजनों के अनुसार डोमन बेदिया का बैल बुधवार शाम को गुम हो गया था, जिसे खोजने उसकी पत्नी सरिता देवी खेत की ओर गयी थी तभी विद्युत तार की चपेट में आ गयी तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक सरिता देवी के पति सरगडीह पंचायत के वार्ड संख्या 9 के वार्ड सदस्य हैं। परिजनों के शिकायत पर गांव के एक व्यक्ति पर बरलंगा थाने में मामला दर्ज कराया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।