■झोपड़ी नुमा दुकानें बहने और जलमग्न होने से दुकानदार परेशान
रिपोर्ट:दानिश पटेल
रजरप्पा(रामगढ़):पिछले दो दिनों से लगातार दिन भर भारी बारिश हो रही है. जिससे रजरप्पा मंदिर में अवस्थित भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गईं है. भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ने से यहां बने छिलका पुल से ऊपर पानी बह रहा है। इससे नदी किनारे अवस्थित दो दर्ज़नों दुकानों में रखे गये फूल, प्रसाद व अन्य पूजा सामग्री नदी में बह गये. वहीं दूसरी ओर रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर के भैरवी नदी के किनारे बांस-बल्ली से झोपड़ीनुमा दुकान बनाकर प्रसाद बेचने वालों पर तो आफत आ गई है। अब इसे दोबारा बनाने में काफी पैसे लगेंगे। इन दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इधर, मौसम विभाग केंद्र, रांची ने बताया है कि झारखंड में अगले 6 दिनों तक बारिश होने की संभावना है.