स्वांग। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत ग्राम लटकुट्टा बस्ती में मुहर्रम का जुलूस ताजिया के साथ पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर धूमधाम से निकाला गया। वहीं जुलुस लटकुट्टा बस्ती से होकर गोमिया रेलवे स्टेशन में अखाड़ा में लाठी खेल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप शामिल गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, जिला परिषद डॉ.सुरेंद्र राज, आईईएल थाना प्रभारी अभिषेक महतो, मुखिया सपना कुमारी,पूर्व मुखिया धनंजय सिंह,समाजसेवी शंकर पासवान,प्रदीप रवानी, दुलाल प्रसाद, पूर्व उप मुखिया चन्दन पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर लाठी खेल का शुभारंभ किया गया। वहीं इस दौरान लटकुट्टा बस्ती के नवयुवकों ने एक से बढ़कर एक खेल का प्रदशर्न किया। वहीं पूर्व उप मुखिया चंदन पासवान ने कहा कि लटकुट्टा बस्ती में मुहर्रम का त्यौहार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। और हिन्दू मुस्लिम का मिसाल भी जाता रहा है । वहीं चंदन पासवान ने खिलाड़ीयों का हौंसला भी आफजाई भी किया । एवं मोहर्रम का जुलूस में सदर एसरार अंसारी, नाइब सदर मो.सिकन्दर,सेक्रेटरी अब्दुल सत्तार, नाइब सेक्रेटरी मो.नसीम,समाजसेवी मोलाना शमशाद,सैराज खान,सफीक अंसारी,रियासत अंसारी, झामुमों नेता मंजूर इलाही का अहम योगदान रहा है। एवं लटकुट्टा बस्ती के सदर एसरार अंसारी ने कहा कि पिछले कई वर्षों के बाद इस वर्ष लटकुट्टा बस्ती से मुहर्रम का जुलूस काफी बेहतरीन रूप से निकाला गया। नाइब सदर मो.सिकन्दर ने खिलाड़ियों को मिठाई खिला कर हौंसला बढ़ाया। समाजसेवी नसीम अंसारी ने कहा कि खिलाड़ियों का बेहतरीन खेल देखते हुए भविष्य में और बेहतर खेल प्रदशित करने आश्वासन दिया। तत्पश्चात लाठी खेल देखने के लिए काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए। वहीं इस मौके पर नरेश साहू,अख्तर अंसारी, खुर्शीद अंसारी,आबिद अंसारी, वाजिद खान,आरिफ अंसारी,मो.इमरान अंसारी, सलीम अंसारी,मुख्तार अंसारी,जाहिद अंसारी,इम्तियाज अंसारी,डिम्पल अंसारी,जुनैद अंसारी आदि लोग उपस्थित थे ।