गोला(रामगढ़): गोला प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक चलने वाले स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत शनिवार को महिलाओं एवं किशोरियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में विजय प्रतिभागियों को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गोला तथा प्रमुख गीता देवी द्वारा पुरस्कृत किया गया । जिसमें महिला पर्यवेक्षिका देवजानी घोष, रत्ना कु कामाड़ा, संगीता देवी एवं निधि धान,प्रखण्ड समन्वय - भूवनेश्वर बेदिया, आंगनबाड़ी सेविकाएँ तथा तेजस्विन समूह से महिलाएं उपस्थित थीं।