गोला(रामगढ़) : गोला थाना परिसर में आगामी मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने रामगढ़ आरक्षी अधीक्षक द्वारा दिशानिर्देशित पत्र का हवाला देते हुए बताया कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाना है, किसी भी हाल में डीजे का इस्तेमाल नहीं करना है, उत्तेजित करनेवाले भाषण एवं गानों से परहेज करें, मुहर्रम के लिए पहले से तय की गई रास्ते पर हीं जुलूस को लेकर जाना है । मनमौजी तरीके से तय रास्ते से ईतर जुलूस को लें जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर विशेष रूप से नजर रहेगी। मौके पर बीडीओ संतोष कुमार, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, अंचल अधिकारी उदय कुमार, थाना प्रभारी सिद्धांत, जिप सदस्य सरस्वती देवी, प्रमुख गीता देवी, उपप्रमुख विजय ओझा, बीस सूत्री अध्यक्ष रामविनय महतो, रणधीर कुमार बसेरिया, कुंवर कुमार बक्शी, कमाल शाहजादा, मोहम्मद नुरूलाह अंसारी, नीता देवी, प्यारेलाल महतो, वीणा देवी, पूर्व मुखिया सुरेश रजक, जितेंद्र साहू, बीनू कुमार महतो, ऐहतेशामुद्दीन अंसारी, गुलाम सरवर, डोमन कुमार नायक, सुनील कुशवाहा, जनार्दन पाठक, अकबर अंसारी, यहिया जफर, मुखिया अलका देवी के अलावा कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल थे।