● गिरोह के सदस्य ड्राइवर को बेहोश कर चुराते थे वाहन
रामगढ़ : नये एसपी पीयूष पांडेय के पदस्थापना के बाद से पुलिस को एक के बाद एक बड़ी सफलता मिल रही है। पुलिस ने अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के आठ चोरों को पकड़कर जिले के विभिन्न जगहों से चोरी हुए पांच वाहन बरामद कर लिया है। रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य किसी न किसी बहाने निजी वाहनों में लिफ्ट लेते थे और ड्राइवर को नशे की दवा देकर बेहोश करने के बाद वाहन चोरी कर लेते थे। यह सिलसिला काफी समय से चला आ रहा था। एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ रामगढ़ किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में टीम ने गिरोह के आठ सदस्यों को रामगढ़, रांची और लोहरदगा जिले से गिरफ्तार किया है। रामगढ़ जिले में चोरी हुए पांच वाहनों में चार हजारीबाग और एक रामगढ़ से बरामद किया गया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि टीम की सूझबूझ, मेहनत और तत्परता से यह सफलता हाथ लगी है।
इनकी हुई गिरफ्तारी :
पुलिस ने अमित सोंधी (46वर्ष) पिता आत्म प्रकाश सोंधी, कोर्रा, हजारीबाग निवासी, मो. इरशाद अंसारी (26वर्ष) पिता स्व. अब्दुल रशीद, इरबा, ओरमांझी निवासी, मो.फरहान राय (21वर्ष) पिता लुकमान राय, कुडू, लोहरदगा निवासी, एहसान अंसारी (30वर्ष) पिता स्व. रमजान अंसारी, चंदवे, रांची निवासी, अमान अंसारी (42 वर्ष) पिता स्व.हसन अंसारी, गोला, रामगढ़ निवासी, बबलू कुमार उर्फ नेपाली (42वर्ष) पिता स्व. कुल बहादुर, सिरका, रामगढ़ निवासी, समीद अंसारी (42वर्ष) पिता निजामुद्दीन, चंदवे रांची निवासी और रियाज अहमद (42 वर्ष) कटमटोली, पिठौरिया निवासी की गिरफ्तार हुई है।
ये हैं बरामद वाहन :-
मारूति सुजुकी की ब्रेजा कार (JH 02AV 7676), दो मारूती TOUR-S कार (JH 09 AQ 5439) और (JH 01 DK 6339), मारुति सेलेरियो कार ( JH 05 BJ 1140) और मारुति स्वीफ्ट डिजायर (JH 01 DM 8397) बरामद हुआ है।
छापेमारी टीम में ये रहे शामिल :
छापेमारी टीम में एसडीपीओ रामगढ़ किशोर कुमार रजक रामगढ़ थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक हरिनंदन सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक रामगढ़ विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामगढ़ प्यारे हसन, पुलिस अवर निरीक्षक रामगढ़ शशि प्रकाश, पुलिस अवर निरीक्षक रामगढ़ रोशन कुमार सशस्त्र बल शामिल थे।