रामगढ़ : अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मांडू थाना क्षेत्र के बीस माईल में बीती रात अभियान चलाकर पुलिस ने अवैध शराब लदे एक पिकअप वैन को जब्त करते हुए वाहन पर सवार दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय को वाहन पर अवैध रूप से शराब की तस्करी से संबंधित सूचना मिली। जिसपर उन्होंने एसडीपीओ रामगढ़ किशोर कुमार रजक को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
एसडीपीओ रामगढ़ ने टीम का गठनकर बीस माइल के निकट फोरलेन पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान रांची से हजारीबाग की ओर जाते एक उजले रंग की पिकअप वैन (BR02GA-1797) की छानबीन की गयी। वाहन से 10 पेटी हेवर्ड्स 5000 बीयर और 45 पेटी किंगफिशर बीयर बरामद हुई। मामले में पुलिस ने सुबोध कुमार (25 वर्ष) हंटरगंज, चतरा निवासी और अंकित कुमार (22वर्ष) औरुगेरूवा, चतरा निवासी को पकड़ा है। शराब सिल्ली से चतरा ले जाया जा रहा था।
छापेमारी टीम में एसडीपीओ रामगढ़ किशोर कुुुमार रजक सहित पु.निरीक्षक मांडू थाना संजय कुमार गुप्ता, मांडू थाना प्रभारी नवीन कुमार, पुअनि मांडू संतोष कुमार गुप्ता सदलबल शामिल थे।