छावनी परिषद रामगढ़ के नई सराय स्कूल के थे शिक्षक
क्षेत्र के लोग हत्या की आशंका जता रहे
रजरप्पा (रामगढ़) : जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र के दुल्मी प्रखंड के जमीरा ग्राम निवासी 50 वर्षीय शिक्षक धनंजय प्रसाद का शव सोमवार की सुबह कोठार रेलवे ट्रैक में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक धनंजय प्रसाद छावनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय नई सराय में शिक्षक के रूप में कार्यरत है।नई सराय में ही डेरा लेकर परिवार के साथ रहते थे। पटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक धनंजय प्रसाद रविवार को अपने पैतृक गांव जमीरा किसी काम से आए थे। मृतक शिक्षक कुछ घंटे के बाद पुनः नईसराय चले गए। बताया जा रहा है कि रविवार की रात्रि लगभग 8 बजे वह घर से कहीं जाने के लिए निकलने लगे तब उनकी पत्नी ने उन्हें रात्रि में जाने से रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और घर से निकल गए। रितिक शिक्षक के घर से निकलते समय उनके घर की टू व्हीलर और फोर व्हीलर घर पर ही थी। वह घर से निकल कर कहां गए किस से मिले उनका शव कोठार रेलवे ट्रैक कैसे पहुंचा। ग्रामीण आशंका जता रहे थे उनकी हत्या दूसरी जगह कर उनके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। ज्ञात हो कि मृतक धनंजय प्रसाद के माथे के दाई ओर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है।