गोला(रामगढ़):गोला प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सेरेंगातु के परिसर में सोमवर को वज्रपात गिरने से विधालय की रसोईया झालो देवी पति-बिनोद प्रजापति वज्रपात की चपेट में आने से रसोईया घायल हो गई, आनन-फानन में रसोईया को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले जाया गया। घायल को अस्पताल सहायक अध्यापक ज्ञानी महतो लेकर गए हैं।