गोला(रामगढ़):गोला स्थित गुनगुन मैरिज हॉल परिसर में रविवार की रात प्रसिद्ध गायक मो. रफी की 42वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कलाकार संघ के सुप्रीमो टीसी बॉबी, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अमित कुमार महतो एवं आयोजनकर्ता सह क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक मुन्ना मेहरा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मो. रफी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही गायक मुन्ना मेहरा ने मो. रफी तू बहुत याद आया सहित कई मनमोहक गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अतिथियों ने कहा कि 24 दिसंबर 1924 को एक गरीब परिवार में मो. रफी साहब का जन्म हुआ था। लेकिन अपने गाए गीतों की वजह से उनका नाम आज पूरी दुनिया में है। 31 जुलाई 1980 को उनकी मृत्यु हो गई, लेकिन आज भी वे अमर है। लोग आज भी उनके गीतों को सुनते और गुनगुनाते हैं। अतिथियों ने मो. रफी की याद में आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजनकर्ता मुन्ना मेहरा को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुन्ना मेहरा के अलावे आनंद गुप्ता, समरेश कुमार, अली अंसारी, केशव, शक्ति सोनी, बबली, रानी, पिंकी, पूनम भारती, हसरत अंसारी, प्रहलाद, सुभाष चंद ठाकुर आदि की अहम भूमिका रही। देर रात तक चले इस कार्यक्रम का क्षेत्र के लोगों ने भरपूर आनंद लिया।