■लोगों के जरूरत के अनुसार विकास योजना को धरातल पर उतारना ही हमारी प्राथमिकता है : बजरंग महतो
गोला(रामगढ़): गोला प्रखंड के सोसोकलां चौक और मगनपुर चौक में रामगढ़ की विधायक ममता देवी के द्वारा विधायक निधि से स्ट्रीट लाइट लगाया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन बृहस्पतिवार की रात्रि करीब आठ बजे समाजसेवी बजरंग महतो ने स्विच ऑन कर किया स्ट्रीट लाइट का स्विच ऑन करते ही पूरा चौक दूधिया रोशनी से जगमगा गया । काफी दिनों से स्थानीय लोगों के द्वारा विधायक ममता देवी से स्ट्रीट लाइट की मांग की जा रही थी क्योंकि चौक में शाम के बाद लाइट नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कत होती थी और चौककिया सन्नाटा सा लगता था । लेकिन आज स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए स्थानीय विधायक ममता देवी के द्वारा स्ट्रीट लाइट की स्वीकृति दी गई जिसके बाद लोगों के वर्षों पुरानी मांग पूरा हुआ जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है स्ट्रीट लाइट उद्घाटन के बाद समाजसेवी बजरंग महतो ने कहा कि स्थानीय विधायक के द्वारा लोगों के जरूरत के हिसाब से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है जिस योजना से सीधे सीधे लाभ हो उन योजनाओ को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृति दी जा रही है। स्ट्रीट लाइट उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला बीस सूत्री सदस्य तेषांमुद्दीन अंसारी मगनपुर मुखिया निरूलाह अंसारी बेतूलकला मुखिया जाकिर अख्तर जनार्दन पाठक मनोज पूजहर 20 सूत्री सदस्य गौरी शंकर महतो तस्लीम अंसारी मो गुलाम अंसारी उर्फ भूषण हसन इमाम अकबर अंसारी अल्ताफ हुसैन पिंगलेश्वर महतो मानिक पटेल जमाल मुस्तफा अली इमाम मो इस्माइल मो शकील मो शकीर मो शमशाद मो एनुअल मो अब्दुल मो यासीन मो मुस्लिम अंसारी रिजवान अंसारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।