कथारा। जनशक्ति परिषद के बोकारो जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह ने सीसीएल कथारा क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के क्रम में जिलाध्यक्ष ने क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार से उनके कार्यालय कक्ष में भेंट कर विभिन्न बातों को रखा।
जानकारी के अनुसार जनशक्ति परिषद के जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह ने महाप्रबंधक दातार से मिलकर कथारा क्षेत्र में साफ-सफाई सहित जीएम ग्राउंड की बेहतर व्यवस्था करने और साफ सफाई का ख्याल रखने की मांग की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य पूरे जिला को प्रदूषण मुक्त करना है। इसी अभियान को लेकर वे जिला के प्रत्येक प्रखंड क्षेत्रों का दौरा कर रहे है। उन्होंने बताया कि जनशक्ति परिषद का उद्देश्य आम लोगों से जुड़कर उनकी समस्याओं का निराकरण जिस स्तर से भी संभव हो करना है। मौके पर जिलाध्यक्ष के अलावा जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव श्रीतयूंजय कुमार, दिलप्रीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।