गोला(रामगढ़): अवैध शराब पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गोला पुलिस ने कामता गांव में अवैध शराब की भट्ठियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर करीब एक दर्जन भट्ठियों को तोड़कर नष्ट किया। साथ ही पुलिस ने अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त किए जाने वाले 400 किलोग्राम जावा महुआ को भी नष्ट किया। हालांकि पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के पूर्व ही अवैध शराब कारोबारी वहां से फरार हो गए थे। इसकी जानकारी गोला थाना प्रभारी सिद्धांत ने दी। थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु यह कार्रवाई की गई। आगे भी इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। छापेमारी अभियान में कई पुलिसकर्मी शामिल थे।