कथारा। गैर सरकारी संस्था मिशन ऑफ लाइफ एक नई आशा द्वारा रविवार को कथारा जीएम मैदान में बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन जारंगडीह पीओ परमानंद गुइन, बोकारो कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार, जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह तथा संस्था की संस्थापक सुनीता सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी, जिला परिषद सदस्य शहजादी बानो, आजसू नेता मंजूर आलम, वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुषमा कुमारी आदि द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मौके पर बच्चों के बीच 50 मीटर, 100 मीटर तथा दो सौ मीटर दौर के अलावा स्लो साइकिल रेस आयोजित किया गया। विजेता प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर पीओ परमानंद गुईन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों के अंदर छिपे प्रतिभा में निखार आता है। प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से बच्चे अपने क्षेत्र, राज्य और देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने संस्था के प्रमुख की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर 50 मीटर दौर के बालक वर्ग में आर्यन कुमार, प्रत्यूष वर्मा तथा आदित्य कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर बालिका के वर्ग में लाडो कुमारी, रिया कुमारी तथा पीहू कुमारी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय, 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अनिकेत कुमार, कृष कुमार तथा चीकू कुमार प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय,100 मीटर बालिका वर्ग में परी कुमारी, सुहाना कुमारी, तथा मनीषा कुमारी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में पवन कुमार, हार्दिक तथा राहुल यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय, 200 मीटर बालिका दौर में आरती कुमारी प्रथम, विजेता कुमारी द्वितीय तथा नव्या कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं स्लो साइकिल रेस में नारायण कुमार प्रथम, अनिरुद्ध कुमार द्वितीय तथा सचिन कुमार तृतीय एवं हापिंग रेस में आयांश कुमार प्रथम, रूबी कुमारी द्वितीय तथा आदित्य यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए। प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजक मंडली में संस्था के सदस्य मनोज कुमार सिंह, सुधा सिंह, लक्ष्मी सिन्हा, राजेंद्र वर्मा आदि की सहभागिता रही।