●पेड़-पौधे पर्यावरण से हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैः गौतम महतो
●पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैंः प्रधानाध्यापक
दुलमी(रामगढ़): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चौथा दिन शनिवार को रामगढ़ जिला इकाई के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंबागड्ढा के स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। जिला संयोजक उमेश कुमार के नेतृत्व में आम,अमरूद,शरीफा तथा विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधा लगाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश एसएफडी संयोजक गौतम कुमार महतो ने कहा कि अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवन यापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए।ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं।जिससे वायु शुद्ध और ताजा बनती है।जितने हरे भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैले गैसों को यह अवशोषित करेंगे।वही वृक्षारोपण में उपस्थित प्रधानाध्यापक जगदीश महतो ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं,यह हवा को शुद्ध करते हैं,पानी को संरक्षित करते हैं,इत्यादि तरीके से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं।साथ हीं विद्यार्थी परिषद के इस पहल का सराहना किया।प्रदेश एसएफडी प्रमुख गौतम महतो ने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में वृक्षारोपण मदद करता है।पेड़ पक्षियों के साथ-साथ कई जानवरों के लिए भी एक आवास के रूप में सहायता करते हैं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक उमेश महतो ,जिला एसएफडी सुदीप महतो ,वीरेंद्र महतो,सिकंदर कुमार,विनोद बेदिया,प्रमोद बेदिया,अर्जुन महतो, शारदा,कुमारी,नीलम,भारती,अन्नू ,इंदु,मंजू,ट्विंकल,संगीता,रिशु,अंश,रुबीना,शोभा,धनराज,धीरज आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।