रामगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामगढ़ नगर इकाई के द्वारा रामगढ़ महाविद्यालय में पूरे झारखंड में चल रहे वृक्षारोपण महोत्सव का शुभ उद्घाटन बबिता दी, अनामिका दी, डॉक्टर कमाना रॉय जी, प्रदेश सह मंत्री स्मृति सौरभ तथा नगर मंत्री अभिषेक पांडे तथा दर्जनों विद्यार्थियो के द्वारा पौधा लगाकर किया गया। जिसमे डॉक्टर कामना राय ने कहा सबसे जरूरी है वृक्षारोपण ज्यादा से ज्यादा करेंगे उतना ही हमारे वातावरण में काम आएंगे आज हम सब कोई संकल्प लेंगे अपने जीवन में कम से कम 50 वृक्ष चाहे अपना जन्मदिन हो या एनिवर्सरी हो चाहे हमारे बच्चों का जन्मदिन हो हर दिन पर एक अच्छा नाम देने के लिए और उसको यादगार देने के लिए वृक्षारोपण करेंगे।अनामिका दीदी ने कहा की आज के समय में हम लोगों को बढ़-चढ़कर वृक्ष लगाना चाहिए क्योंकि हम लोग बाइक खड़ा करें या कार खड़ा करें तो उसके लिए हम लोग छाया खोजते हैं और इसके लिए हमें पौधा लगाना चाहिए। बबिता दीदी ने कहापर्यावरण का हमारे जीवन में मुख्य स्थान है।कट रहे है जंगल लुप्त हो रही है प्रजातियां प्रदूषित हो रहा है पर्यावरण जल रही है धरती तप रहा है आसमान पिघल रहे हैं हिमालय यदि ऐसा ही होता रहा तो न बचेगी प्रजाति और ना ही बचेगा जंगल न होगी हरियाली और न ही होगा वर्षा यदि ऐसा ही चलता रहा तो न रहेगा जल और न ही जीवन हम-सब मीलकर पर्यावरण बचाऐ और कुछ पेड़ जरूर लगाऐ। प्रदेश सह मंत्री स्मृति सौरभ ने सभी से आग्रह किया की हम अपने आस पास कॉलेज , स्कूल या घर में बीज हो या पौधा लगाएंगे और उसकी रखवाली करे ताकि आने वाले समय में हमे इसकी लाभ मिल सके। नगर मंत्री अभिषेक ने सबको बताया की 20/7/2022 से 30/7/22 तक रामगढ़ जिले में हर कॉलेज स्कूल कैंपस हर प्रखंड में हर जगह विद्यार्थी परिषद कुल 5000 पौधा लगाएगा। आप सभी का इसमें सहयोग रहे। इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार,सुनील तिवारी, जय अग्रवाल, अनुराग , खुशी, सुमित,अक्षय मुंडा,अयलान कुमार,कार्तिक बेदिया, करण कुमार,सूरज कुमार,अनुराग तिवारी,शांतनु कुमार,जयंती झा,खुसी कुमारी,स्वीटी कुमारी, सुमन कुमारी,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।