■पूरे भारत वर्ष में एक करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य।
■झारखंड में 20 जुलाई से 30 जुलाई तक अभियान चलेगा।
रामगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामगढ़ जिला संयोजक उमेश कुमार ने मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे भारत में आयोजित एक करोड़ वृक्षारोपण अभियान का झारखंड में 20 जुलाई से प्रारंभ होकर 30 जुलाई तक चलने वाली है। जिसमें रामगढ़ जिला में 5 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उद्घाटन 20 जुलाई 2022 को जिला के सभी महाविद्यालयों से फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाकर शुरूआत किया जाएगा। इसके बाद 30 जुलाई तक लगातार जिला के सभी इकाइयों पतरातू,दुलमी,भुरकुंडा,बरकाकाना,मांडू, चितरपुर और गोला के विभिन्न पल्स टू उच्च विद्यालय एवं उच्च विद्यालयों में फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाया जाएगा। इस अभियान के जिला प्रमुख सुदीप कुमार एवं सह प्रमुख सबिता झा होंगी।