place Current Pin : 822114
Loading...


पुलिस ने 23 बोरे में एक करोड़ मूल्य का गांजा पकड़ा, दो गिरफ्तार

location_on रामगढ़ access_time 19-Jul-22, 12:04 AM

👁 213 | toll 85



Anonymous
Public

●10 चक्का ट्रक जब्त, जमशेदपुर से बरही जा रहा था ट्रक ●दो किलो के कई पैकेट में 23 बोरे में पैक था गांजा रामगढ़ : पुलिस को गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुजू पुलिस ने 10 चक्का ट्रक पकड़ा है जिसपर 23 बोरे में लगभग सात क्वींटल गांजा बरामद हुआ है। मामले में दो लोग हिरासत में लिए गये है। जिन्हें कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मांडू थानाक्षेत्र के एनएच 33 स्थिति हेसागढ़ा के समीप अभियान चलाकर पुलिस ने 10 चक्का ट्रक (जेएच 05 बीभी 5250) को रोककर छानबीन की गयी। ट्रक पर 23 बोरे में लगभग सात क्वींटल गांजा पाया गया। पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जब्त कर लिया। एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि ट्रक जमशेदपुर से बरही जा रहा था। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग एक करोड़ के उपर बतायी जाती है। गांजा दो किलोग्राम के पैकेट में पैक था। पकड़े गये आरोपियों में ट्रक चालक शंकर रामाश्यारी (28वर्ष) गांव मकठै, थाना सांपाकाटा, जिला कोकराजार (आसाम) निवासी और खलासी रंटू नमाता (30वर्ष) गांव मिश्रीपाड़ा, थाना चाकुलिया, जिला जमशेदपुर निवासी को पकड़ा गया है। एसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। जब्त पदार्थ को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास करेगी। अभियान में रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, पुलिस निरीक्षक मांडू अंचल संजय कुमार गुप्ता, कुज्जू ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद, पुअनि चेतन कुमार, कमलेश कुमार सिंह, सअनि उमेश कुमार सिन्हा सशस्त्र बल शामिल थे।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play