रजरप्पा(रामगढ़)।रामगढ़ जिला के रजरप्पा थाना पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया। चालक सहित मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कि है। जानकारी के मुताबिक बाजार टांड़ सड़क पर दामोदर नदी से बलू लेकर जा रही ट्रैक्टर को जब्त किया गया। छापामारी अभियान का नेतृत्व श्याम भगत बलवंत दुबे अमर शुक्ला ने किया दरअसल पुलिस प्रशासन बलू उठाव को लेकर सख्त है। इसके बावजूद कारोबार फल फूल रहा है। बालू माफिया सक्रिय है जो निडर होकर इस काम को अंजाम दे रहे है अवैध बलू लदा होन कि गुप्त सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई कि गई है जिसमें 100सीएफटी बालू लदा था पुलिस ने बताया कि मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।